बस्ती, मार्च 11 -- घघौवा। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत अंडरपास के पास रविवार की रात आठ बजे बाइक सवार एक दर्जन युवकों ने एक लड़के की पिटाई करके भाग गए। सोमवार को घायल गोलू सिंह निवासी कौलपुर ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विक्रमजोत के मांझा क्षेत्र में रहने वाले मनबढ़ युवकों का एक सोशल मिडिया ग्रुप है। इस ग्रुप का नाम जीरो जीरो जीरो वन गैंग सक्रिय है। इस ग्रुप पर जाति विशेष पर कमेंट किया गया था। यह ग्रुप के युवकों को नागवार लगा। इसके बाद उसे फोन पर जानलेवा धमकी मिलने लगी। आरोप है कि रविवार की रात इसी गैंग में शामिल एक दर्जन बाइक सवार मनबढ़ युवकों ने विक्रमजोत अंडरपास के पास घेरकर मारापीटा। युवक ने पुलिस चौकी में भागकर जान बचाई। जानकारी पर देर रात तक चौकी की पुलिस आरोपियों की घेराबंदी की मगर पुलिस खाली हाथ रही। शिकायतकर्ता गोलू सिं...