आगरा, मार्च 3 -- छावनी क्षेत्र में खुले पड़े मैनहोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। रविवार देर रात क्लार्क शिराज होटल रोड पर मैनहोल में गाय का बछड़ा गिर गया। घंटों फंसा रहा। राहगीरों ने फूल सैय्यद चौराहा पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को खबर की। पुलिस ने राहगीरों की मदद ली। 20 मिनट की मशक्कत के बाद बछड़े को मैनहोल से निकाला गया। बछड़ा जख्मी हो गया था। वहीं, सोमवार को वाहन से बचने के चक्कर में दो साइकिल सवार भी इसी मैनहोल में गिर गए। साइकिल टूट गई। रास्ते से गुजर रहे पेंटर ने सीड़ी लगाकर दोनों को बाहर निकाला। दोनों लोगों के हाथ-पैर में चोट थी। लोगों का कहना है कि छावनी परिषद में कई बार शिकायत करने पर इन खुले मैनहोल को ढका नहीं जा रहा है। विभाग की लापरवाही से किसी भी दिन कोई अनहोनी हो सकती है। बता दें मैनहोल की गहराई तकरीबन आठ फीट है।

हिंदी ...