अल्मोड़ा, जून 25 -- रानीखेत। छावनी क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने चीड़ के तीन हरे पेड़ों को काट दिया। मामले की जांच के बाद सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी ने कोतवाली में दी तहरीर है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी उप कार्यालय रानीखेत एसके श्रीवास्तव ने तहरीर दी है। कहना है कि छावनी क्षेत्र के तहत पांच और छह जून के बीच रात के समय अज्ञात व्यक्तियों ने चीड़ के तीन हरे पेड़ काट दिए। जानकारी मिलने के बाद टीम ने मौका मुआयना कर पेड़ काटे जाने की फोटो और वीडियाग्राफी की। जांच के बाद पेड़ों के अवैध कटान की आख्या रक्षा सम्पदा अधिकारी देहरादून को दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...