कौशाम्बी, जून 18 -- सूबे का बहुचर्चित लोंहदा गांव मंगलवार को एक बार फिर छावनी में तब्दील रहा। यहां पांच थानों की फोर्स के साथ पीएसी भी डटी रही। डीएम-एसपी खुद पल-पल की गतिविधियों का जायजा लेते रहे। दिवंगत रामबाबू तिवारी का तेरहवीं संस्कार होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। लोंहदा निवासी रामबाबू तिवारी की तेरहवीं के बीच कई सियासियों को भी गांव पहुंचना था। नेताओं की तैयारी कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने की थी। इसकी जानकारी होते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। अधिकारियों को लगा कि नेता बालिका के घर पहुंचेंगे। उधर, दिवंगत के यहां भी मेहमानों की भीड़ होगी। ऐसे में कहीं फिर से दोनों पक्षों में टकराव न हो जाए। यही वजह रही कि एसपी राजेश कुमार ने भोर में ही सैनी, कड़ा, पश्चिमशरीरा, महेवाघाट व सरायअकिल थानों की पुलिस ...