रामगढ़, मई 18 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी परिषद रामगढ़ के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह शनिवार को सीईओ से मिले। इस दौरान जलसंकट के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छावनी परिषद् रामगढ़ कैंट में भीषण गर्मी के दौरान पानी की घोर किल्लत को देखते हुए फेज 1 और फेज 2 के पानी को जोड़कर सप्लाई करने का आग्रह किया। कहा कि बाजार टांड़ स्थित ऑवर हेड टैंक के टूट जाने के बाद परेशानी और बढ़ गई है। बताया कि रामगढ़ कैंट में पेयजल आपूर्ति सन् 2000 में शुरू की गई थी, उस समय जनसंख्या 60,000 था। यह वर्तमान समय में डेढ़ लाख के करीब है। छावनी परिषद् की एक और योजना फेज 2 के माध्यम से भी पानी सप्लाई की जा रही है। इस योजना से लगभग 10 लाख लीटर पानी सप्लाई हो सकता है। वर्तमान में यह योजना अधूरी है। शहर में हो रहे पेयजल आपूर्ति (फेज 1) में अगर फे...