देहरादून, अक्टूबर 24 -- छावनी परिषद लंढौर कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में क्षेत्र में जाम, सीवर, स्ट्रीट लाइट, सड़क दुर्दशा का मुद्दा उठा। छावनी परिषद लंढौर की मुख्य अधिशासी अधिकारी अंकिता सिंह ने जनता दरबार में कहा कि छावनी परिषद लंढौर की समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने जनता दरबार में छावनी क्षेत्र की समस्याओं को सुना जिसमें सबसे प्रमुख समस्या जाम की रही। इसके लिए एक कमेटी गठित कर उसके सुझावों को अमल में लाया जाएगा। शुक्रवार को छावनी परिषद लंढौर कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में छावनी क्षेत्र की जनता ने समस्याओं को रखा, जिसमें सीवर, स्ट्रीट लाइट, सड़क दुर्दशा सफाई, म्युटेशन, के साथ ही लंढौर क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्याओं को उठाया। जनता दरबार में भरत सिंह रौंछेला ने छावनी परिषद द्वारा सीवर व वाटर टै...