वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य के लिए छावनी परिषद को 2025 का स्वच्छता उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है। सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीईओ सत्यम मोहन को यह सम्मान दिया। उनके साथ सफाई कर्मचारी फैजान भी मंच पर मौजूद रहे। छावनी परिषद वाराणसी को यह सम्मान ठोस कचरा प्रबंधन में नवाचार, सतत प्रयासों और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिया गया। छावनी परिषद ने कचरे को स्रोत पर ही अलग करने, डोर टु डोर कूड़ा उठान, सामुदायिक कूड़ेदानों का संचालन किया जा रहा है। सत्यम मोहन ने बताया कि यह सफलता बोर्ड के सभी सफाईकर्मियों के कारण मिली है। गीले कचरे से खाद निर्माण एवं केंचुआ खाद, सूखी पत्ती खाद इकाई तथा विद्यालयों, संस्थानों में स्थल पर ही खाद निर्माण को बढ़...