रामगढ़, अक्टूबर 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी परिषद रामगढ़ के कर्मचारी उत्तम राम को 30 सितंबर को रिटायर हुए थे। उनका फेयरवेल मंगलवार को छावनी परिषद कार्यालय के सभागार में हुआ। इस दौरान झारखंड कैंटोनमेंट कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। उत्तम राम ने अपनी 40 साल की सर्विस में अच्छा कार्य किया। इस दौरान किसी तरह का कोई शिकायत उनके खिलाफ नहीं हुआ। झारखंड कैंटोनमेंट कर्मचारी संघ के महामंत्री अनमोल सिंह ने उत्तम राम और उनके परिवार को उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अनिल पासवान, संजय कुमार, श्रीनिवास राव, ओम प्रकाश चौहान, केवल कुमार, डोली कुमारी, शंकर महतो, गया प्रसाद, शिवराज नायक, राजू राम, अयोध्या राम, छोटेलाल राम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...