आगरा, नवम्बर 14 -- छावनी परिषद के नए अध्यक्ष ब्रिगेडियर रजत त्यागी ने बुधवार को छावनी कार्यालय पहुंचकर विधिवत शपथ ग्रहण की। उनके आगमन पर विद्यालय के उत्साहित छात्रों ने माथे पर टीका लगाकर और गुलाब का फूल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में पूरे परिसर में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। शपथ के बाद सीईओ दीपक मोहन ने ब्रिगेडियर त्यागी को छावनी परिषद की संरचना, जिम्मेदारियों और विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। परिषद के नामित सदस्य राजेश गोयल ने जनहित में चल रहे कार्यों और आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। ब्रिगेडियर त्यागी ने पदभार ग्रहण करते ही सक्रियता दिखाते हुए परिषद के सभी विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागाध्यक्षों से मिलकर कार्यप्रणाली और मौजूदा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्हो...