प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- छावनी परिषद के 800 से अधिक कर्मचारियों को बुधवार को अक्तूबर का वेतन मिलेगा। पीसीडीए की ओर से रोकी गई आठ करोड़ 46 लाख 74 हजार 463 अनुदान राशि छावनी परिषद को जारी कर दी गई है। छावनी परिषद प्रशासन ने नवंबर के साथ अक्तूबर का वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी। पेंशनरों को अक्तूबर की पेंशन भी मिलेगी। ग्रांट जारी करने के लिए छावनी परिषद की ओर से दिए गए दस्तावेजों में कमियां निकालते हुए पीसीडीए कार्यालय प्रयागराज ने ग्रांट रोक दी थी। इसकी वजह से छावनी परिषद के कर्मचारियों का वेतन और पेंशनरों की पेंशन रोक दी गई। कई दिन इंतजार के बाद भी ग्रांट जारी नहीं होने पर छावनी परिषद ने बीते 25 नवंबर को एक पत्र पीसीडीए लखनऊ को भेजा। पत्र के साथ छावनी परिषद ने अक्तूबर के खर्चों का बिल भी भेजा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 28 नवंबर के अंक...