रामगढ़, जुलाई 13 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। छावनी परिषद क्षेत्र के पुराने बस पड़ाव के नजदीक स्थित 15 डिसमिल जमीन को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। घनश्याम मुखिया, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग इस जमीन को अपनी पुस्तैनी संपत्ति बताते हुए उस पर निर्माण कार्य कर रहे थे। वहीं छावनी परिषद इसे रक्षा मंत्रालय की भूमि बताते हुए निर्माण को अवैध करार दे रही थी। छावनी परिषद के कर्मचारियों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी। मामला गरमाने पर दोनों पक्षों ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर अपनी-अपनी दावेदारी दर्ज कराया। शनिवार को दोनों पक्षों ने रामगढ़ थाने में जांच पदाधिकारी को समझौता नामा सौंप दिया है। दोनों पक्ष अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश आने तक जमीन पर क...