बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती, हिन्दुस्तान अीम। छावनी थानाक्षेत्र में दो कमरों में सेंध काटकर घर में घुसे चोरों ने नकदी, गहने, कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। घटना क्षेत्र के परसीजोत गांव में शनिवार रात की है। बताया जा रहा कि परिजन घर के बाहर सोते रहे। छावनी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाक्षेत्र के परसीजोत निवासी विजय शंकर वर्मा के घर बीती रात चोरी हो गई। ग्रामीणों के अनुसार घटना आधी रात के बाद हुई। परिवार के सदस्य घर के बाहर सो रहे थे। शनिवार की देर रात घर के पीछे से सेंध काटकर घुसे चोरों ने घर में रखे अलमारी, बक्से को खंगाला। दोनों कमरों में रखे सोने चांदी के गहने, नकदी, कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष शशिशेखर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...