गिरडीह, मई 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के खेतको में निर्माणाधीन अबुआ आवास तोड़े जाने का मामला सुर्खियों में है। इसके कई कारण हैं। सबसे पहले तो यह घटना विधायक नागेन्द्र महतो के गांव की है, इसलिए भी यह घटना सुर्खियों में है। दूसरी ओर बगैर जमीन मापी कराए और बगैर नोटिस दिए अचानक निर्माणाधीन और वह भी सरकारी आवास को पूरे तेवर के साथ वन रक्षियों के द्वारा बलपूर्वक तोड़ा जाना, आवास तोड़ने के समय वन रक्षियों का हेलमेट में होना एवं एक वन रक्षी के द्वारा पुलिस ड्रेस पहने होना आदि को लेकर भी तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि वन भूमि में आवास का निर्माण कराया जा रहा था इसलिए उसे तोड़ा गया। इसमें नोटिस देने का कोई प्रावधान नहीं है। वन विभाग का यह भी कहना है कि नक्शा के आधार पर पता लगाया गया है कि निर्माणाधीन आवास वन भूमि में है।...