प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज। छावनी क्षेत्र में रहने वाले भवनस्वामियों पर गृहकर के रूप में सालाना आर्थिक बोझ बढ़ा है। छावनी परिषद ने अपने क्षेत्र के भवनों पर गृहकर चालू वित्तीय वर्ष से बढ़ा दिया है। भवनस्वामियों को गृहकर का नया बिल भी भेजा जा रहा है। क्षेत्र के भवनस्वामियों पर 30 फीसदी तक गृहकर में वृद्धि की गई है। नई, पुरानी और संगम किनारे फोर्ट क्षेत्र में 1100 से अधिक छोटे-बड़े मकान हैं। मकानों का गृहकर बढ़ाने की पिछले साल से कवायद हुई। छावनी परिषद ने प्रस्तावित गृहकर का नोटिस भवनस्वामियों को भेजकर आपत्ति और सुझाव मांगा था। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम ने सुनवाई कर प्रस्तावित गृहकर पर आपत्तियों को निस्तारित किया। इसके बाद भवनों पर प्रस्तावित गृहकर लागू करने के लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी गई। छावनी पर...