बस्ती, जून 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर गोली चल गई। एक पक्ष से की गई गोलीबारी में एक शिक्षक घायल हो गए। मामला छावनी थानाक्षेत्र के बहवा कलानी का है। दोनों पक्षों में पिछले कुछ महीनों से बैनामे की जमीन पर जोतने बोने को लेकर विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पहले भी छावनी पुलिस से शिकायत हो चुकी है। मौके पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छावनी थानाक्षेत्र बहवा कलानी निवासी शिक्षक रामसूरत तिवारी को विपक्षी ने गोली मार दी। गोली बाएं पैर में लगी है। वह किसान लघु माध्यमिक विद्यालय हरदिया पूरे अजबी में अध्यापक हैं। बताया जा रहा कि रविवार को सुबह लालमनि तिवारी खेत को रोपाई के लिए तैयार करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गए थे। इससे रोकने को लेकर विवाद हो गया। गांव निवासी लालमणि तिवारी न...