बस्ती, जनवरी 31 -- छावनी। छावनी थानाक्षेत्र में अवैध रूप से हाईवे किनारे के ढाबों, दुकानों पर शराब बिक रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही विक्रमजोत के एक होटल में नशे में धुत युवक ने किशोरी संग छेड़खानी कर दी थी। रमहटिया में पिछले वर्ष शराब पीने के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई थी। जिसमें दो गांव के लोग आमने-सामने हो गए थे। बीते सप्ताह नाल्हीपुर में पीकर गाली देने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। ये तो महज एक बानगी भर है। थानाक्षेत्र के डुहवा मिश्र, चौकड़ी टोल, छावनी, रमहटिया, विक्रमजोत, भदोही में ढाबों सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम दारू बिक रही है। इतना ही नहीं अमोढ़ा, छावनी, विक्रमजोत के दारू के ठेके के आसपास बैठकर पीने की बाकायदा व्यवस्था, चखना के दुकानदार बनाए हुए हैं। इस बाबत सीओ संजय सिंह ने बताया कि ढाबों पर औचक छापा मारकर कार्रवाई...