प्रयागराज, मार्च 17 -- प्रयागराज। छावनी क्षेत्र के आवासीय और व्यावसायिक भवनों का गृहकर वित्तीय वर्ष 2025-26 से बढ़ेगा। क्षेत्र के सभी भवनों का गृहकर वृद्धि का खाका तैयार कर लिया गया है। नए गृहकर की छावनी बोर्ड के अध्यक्ष से स्वीकृति ले ली गई है। छावनी क्षेत्र के भवनस्वामियों को अप्रैल से बढ़े गृहकर का बिल मिलने लगेगा। यह बताने को कोई तैयार नहीं हो रहा कि गृहकर कितना बढ़ेगा। बढ़े गृहकर का भार क्षेत्र के 1132 भवनों पर पड़ेगा। इसमें व्यावसायिक भवन भी हैं। छावनी क्षेत्र के भवनों का हर तीन साल पर गृहकर बढ़ता है। छावनी परिषद ने चालू वित्तीय वर्ष के शुरू में इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। गृहकर बढ़ोतरी के संबंध में लोगों से आपत्तियां भी मांगी गईं। आपत्तियों का निस्तारण किया गया। उसके बाद गृहकर बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। नगर निगम की तरह गृहकर वृद्धि...