प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज। छावनी क्षेत्र के स्कूलों के छात्र अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से पढ़ाई करेंगे। क्षेत्र के चार स्कूलों की सभी कक्षाओं में एआई डिवाइस लगाई जाएगी। दिव्यांग बच्चों के लिए नई छावनी क्षेत्र में संचालित उड़ान स्कूल में भी एआई डिवाइस लगाई जा रही है। छावनी के चार स्कूल (कैंट हाईस्कूल, वीकर पब्लिक स्कूल, आरए बाजार पब्लिक स्कूल और उड़ान की कक्षाओं) में लगाने के लिए 20 डिवाइस छावनी बोर्ड कार्यालय आई हैं। अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को ट्रायल के तौर पर डिवाइस से सवाल भी पूछे। दुनियाभर में ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी अमेजन ने स्कूलों के लिए डिवाइस दिए हैं। छावनी बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम ने बताया कि डिवाइस का उन बच्चों को लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन...