प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। प्रयागराज के छावनी क्षेत्र की सफाई सुधारना पहला लक्ष्य है। छावनी परिषद के नए मुख्य अधिशासी अधिकारी(सीईओ) नागेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्र की सफाई सुधारने के लिए कमर कस ली है। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बुधवार को छावनी क्षेत्र का दौरा किया। सीईओ ने बताया कि सुबह और शाम को छावनी क्षेत्र का दौरा किया है। यहां की सफाई को सुधारने ही पहला काम होगा। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रयागराज के छावनी क्षेत्र की रैंकिंग को टॉप 20 में लाने की कोशिश की जाएगी। स्वच्छता सुधार के लिए रणनीति बनाकर काम करेंगे। जल्द क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा। 2015 आईडीईएस बैच के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सिलीगुड़ी में रक्षा संपदा अधिकारी के पहले रानीखेत छावनी परिषद के सीईओ रहे। उस समय रानीखेत...