मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि छावनी क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि छावनी क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए कई कारगर उपाय करने जा रहे हैं। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू मंगलवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने बिजनौर गये। लौटने के क्रम में वे कुछ देर के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के निवास पर और प्रगति नगर साकेत स्थित मनोज शास्त्री के आवास पर रुके। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने छावनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे विचार-विमर्श किया। वाजपेयी ने रक्षा राज्य मंत्री के सामने छावनी क्ष...