प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को छावनी के स्कूल के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। कैंट हाई स्कूल, वीकर पब्लिक स्कूल, आरएबी पब्लिक स्कूल और उड़ान स्कूल के छात्रों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। तिरंगा यात्रा के अलावा बच्चों के लिए तिरंगा क्राफ्ट मेकिंग, तिरंगा भाषण, तिरंगा कला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंट स्कूलों के समन्वयक कैप्टन एके सिन्हा ने सभी छात्रों और अध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...