अल्मोड़ा, अगस्त 25 -- रानीखेत। क्षेत्र में लावारिस मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। छावनी क्षेत्र के बाद अब मवेशी चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए हैं, जानवरों का यह झुंड किसी भी वक्त दुर्घटना का कारण बना हुआ है। रानीखेत छावनी क्षेत्र में मवेशियों ने खासा आतंक मचाया था, दो बुजुर्ग महिलाओं को गंभीर रूप से घायल करने के बाद लोगों के विरोध को देखते हुए छावनी प्रसाशन ने कई मवेशियों को बाजपुर गोसदन भेजा, हालांकि कई मवेशी अभी भी वहां सक्रिय हैं। इधर पालिका क्षेत्र में भी इन दिनों कई जानवर घूम रहे हैं, इन जानवरों से दुकानदार परेशान हैं, बाजार में गंदगी का अंबार लगा देते हैं, अभिभावकों को बच्चों की चिंता सताती है। व्यापारी विनोद मेहरा ने पालिका प्रसाशन से मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...