रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। छावनीपरिषद ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शहर स्थित वार्ड नंबर आठ अंतर्गत प्रोविडेंट एरिया में चल रहे मकान निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। सीईओ के निर्देश पर दर्जनों कर्मचारीगण स्थल पर पहुंचे। इस दौरान दुसरे पक्ष के लोग भी उपस्थित हुए। कुछ देर तना तनी का माहौल बना। हालांकि किसी तरह के विवाद होने की सूचना नही है। जमीन के दावेदारों को कागजात लेकर छावनी परिषद कार्यालय में आने की सलाह दी गई। यह स्थल हरहरी नदी व रेलवे लाइन के निकट होने सहित कमांडेंट आवास के निकट है। जहां एक सौ मीटर जमीन प्रतिबंधित बताया जा रहा है। इसे प्राइवेट जमीन बताकर दूसरे पक्ष से मकान-दुकान निर्माण कार्य चल रहा है। इसे लेकर छावनी परिषद की ओर से पूर्व में पतरातू बस्ती निवासी बिजय सिंह के नाम नोटिस जारी किये जाने की सूचना है। बावजूद ...