बस्ती, अप्रैल 24 -- छावनी। कस्बा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में बहराइच जिले में मौत हो गई। मृत युवक इलेक्ट्रिक वेल्डर का काम करता था। युवक शराब पीने का शौकीन था। घटना बीती रात रिसिया थानाक्षेत्र में हुई। युवक की एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक दो दिन पहले ही नौकरी करने वहां गया था। थानाक्षेत्र के जगनारायन उर्फ जग्गू उम्र करीब 50 वर्ष की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान बुधवार की मौत हो गई। जगनरायन बहराइच में एक लोहे के दुकानदार के यहां इलेक्ट्रिक वेल्डर के रूप में नौकरी करने गया था। बताया जा रहा कि कमरे पर वापस आते समय किसी ई-रिक्शा से गिरकर लुढ़क गया था। जिसके बाद पहुंचे लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। बुधवार की सुबह छह बजे के करीब उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से शव पहुंचते ही मचा कोहराम मृतक जग नारायन का...