आगरा, दिसम्बर 21 -- अतिक्रमण अभियान के दौरान छावनी परिषद की टीम से हुई अभद्रता और मारपीट वाले मामले में छावनी परिषद ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी ने अपने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर टीम से गाली गलौज कर मारपीट की। जाति सूचक शब्द बोले। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। तहरीर कार्यालय अधीक्षक कुलविंदर सिंह ने दी है। बताया है कि सदर में तैनात प्रवर्तन टीम 18 दिसंबर को अतिक्रमण हटा रही थी। इसी दौरान रास्ते में डमी रखने वाले व्यापारी को अतिक्रमण हटाने के चेतावनी दी गई। मगर व्यापारी ने उसे नजरअंदाज कर दिया। टीम ने डमी को जब्त कर लिया। चाट गली से होते हुए ले जाने लगे, तभी पीछे से आए व्यापारी और उसके बेटे ने अभद्रता व हाथापाई शुरू कर दी। जाति सूचक शब्द बोले। धक्कामुक्की कर डमी छीन ली। मारपीट कर दी। सरका...