काशीपुर, नवम्बर 8 -- काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट लीग में छावनी स्पोर्ट्स अकेडमी और किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकेडमी की टीम ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। शनिवार को छावनी स्पोर्ट्स अकेडमी और एमके स्क्वायर क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीतकर एमके स्क्वायर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी छावनी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में दो विकेट खोकर 285 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके स्क्वायर क्रिकेट अकादमी की टीम 60 रनों पर ढेर हो गई। वहीं दूसरा मैच किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी व द डेन क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। बल्लेबाजी करते हुए किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी की टीम ने 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द डेन क्लब की टीम 69 रनों पर सिमट गई।

हिंदी...