अल्मोड़ा, नवम्बर 18 -- रानीखेत। कैंट इंटर कॉलेज में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल वितरित किया गया, इस दौरान मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र पाण्डे एवं परीक्षा प्रभारी विनीता लोहनी ने छात्रों की प्रगति का कक्षावार विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। शैक्षिक-शैक्षणिक संवर्धन पर भी चर्चा की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं में खुशी बिष्ट, तनुजा बिष्ट, देवेंद्र, अलीना, महेंद्र, मिशवा, विकास, भूमिका रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष, प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...