बाराबंकी, नवम्बर 27 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में वाणिज्य बंधु समिति की बैठक एडीएम निरंकार सिंह की अध्यक्षता में हुई। अधिकारियों से पिछली बैठक के निर्देशों में हुई कार्रवाई का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि छाया चौराहे से केडी सिंह बाबू मार्ग के बीच दुकान लगाने वाले ठेले व पटरी दुकानदारों को अलग विस्थापित करने की रणनीति बनाई जाए। जिससे इस मार्ग पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। मछली मंडी में भी सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों को अलग विस्थापित करने पर विचार किया गया। शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए एडीएम ने ईओ नगर पालिका को उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। प्रमुख चौराहों व मार्गों पर जर्जर पोल व लटकते तारों और बीच सड़क में लगे विद्युत खंभों की पहचान कर उन्हें शिफ्ट करने की कार्यवाही शीघ पूरी कर ...