नवादा, मई 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में भीषण गर्मी के कारण पिछले एक महीने में 10 फीट तक भूजल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी माह में जहां 30 फीट तक वाटर लेवल था, वहीं मार्च महीने में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 37 से 41 फीट तक वाटर लेवल पहुंच गया। अप्रैल महीने में 48 से 52 फीट, जबकि मई माह के हाल के दिनों में वाटर लेवल 57 से 62 फीट अधिकतम तक पहुंच गया है। सबसे बेहतर स्थिति वाले स्थान पर भी यह वर्तमान में 37.5 फीट तक पहुंच गया है जबकि सामान्य दिनों में 25 से 26 फीट तक जिले का वाटर लेवल रहता है। इस प्रकार यह एकदम सामान्य स्थान पर भी 10 फीट तक नीचे चला गया है। जबकि नवादा जिले 30 फीसदी चापाकल खराब पड़े हैं। यह हाल तब है जब पीएचईडी विभाग की टीम सूचना पर मरम्मत का काम कर रही है। औसतन प्रतिदिन 35-40 चापाकल सुधारे जा रहे...