गिरडीह, अप्रैल 20 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। शनिवार को बिरनी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रमुख रामू बैठा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन बीडीओ फणीश्वर रजवार ने किया। बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक की समीक्षा की गई। विदित हो कि पूरी बैठक में शिक्षा विभाग और जनवितरण प्रणाली का मामला छाया रहा। शिक्षा विभाग में ग्रांट राशि में गड़बड़ी को लेकर एक जांच टीम का गठन किया गया। साथ ही साथ जनवितरण प्रणाली में सुधार करते हुए निगरानी कमेटी की उपस्थिति में जनवितरण दुकानों में राशन अनलोड करने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात नल-जल योजना में की गई गड़बड़ी को लेकर एक टीम गठित कर जांच करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तमाम पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि गड़बड़ियों को ठीक कर विभाग और प्रखंड मुख्यालय कैम्...