प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। विश्व फोटोग्राफी दिवस के तहत फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई की ओर से शनिवार को सिविल लाइंस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष मिश्र और विशिष्ट अतिथि आनंद घिल्डियाल रहे। अतिथियों ने छायाकारों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छायाकारों में पीके श्रीवास्तव, विकास चौहान, आनंद प्रकाश मौर्य, इक्तेदार अली, शारिक शामिल रहे। इस मौके पर फोटोग्राफी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शालू ,उजाला खातून शिवानी और शिक्षिका शिवानी यादव व नवीन महिला सेवा सदन की आराधना, वैशाली जैसवार और शिक्षिका आरती अग्रवाल को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन संजय सागर और अभार ज्ञापन विनोद मिश्र ने किय...