टिहरी, जुलाई 7 -- देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा छाम ने एकता व परिपक्वता का परिचय देते हुए देवांश रतूड़ी को निर्विरोध प्रधान बनाने पर सहमति जताई है। ग्रामीणों के इस निर्णय पर देवांश रतूड़ी ने कहा कि गांव के विकास के लिए जो जिम्मेदारी ग्रामीणों ने दी है, उसे पूरी तत्परता से पूरी करेंगे। गांव का विकास भी सर्वसम्मति से ही आगे बढ़ेगा। ग्रामीणों ने भी देवांश पर भरोसा जताते हुए कहा कि गांव के विकास के साथ ही युवाओं को मौका देना विकास की नींव रखने का काम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...