कानपुर, अक्टूबर 18 -- कानपुर देहात। संवाददाता दीपावली के मौके पर आतिशबाजी का बड़े पैमाने पर आबादी क्षेत्र में भंडारण हो रहा है। इसमें सीजनल विक्रेता घरों व दुकानों में क्षमता से कई गुना अधिक आतिशबाजी का स्टाक किए हैं। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने आर्यनगर रनियां व सिकंदरा में छापा मारकर 267.9 किलो अवैध आतिशबाजी बरामद की। मामले में दो विक्रेताओं के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया। दीपावली के मौके पर हर साल करोड़ों की आतिशबाजी की बिक्री होती है। त्योहार के मौके पर सीजनल विक्रेताओं ने लाइसेंस की क्षमता से कई गुना अधिक आतिशबाजी का आबादी क्षेत्रों में भंडारण कर रखा है। एसपी श्रद्धानंद पांडेय ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर अग्निसुरक्षा के साथ स्टाक आदि को चेक करन...