संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता शासन के निर्देश पर बस्ती मंडल के अंतर्जनपदीय टीम ने सोमवार की रात लगभग 11 बजे जिले के औद्यगिक क्षेत्र व तेनुहारी सोयम में पनीर बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इस दौरान 12 हजार रुपये की 50 किलो दूषित पनीर नष्ट कराई। 71 किलोग्राम मिल्क पाउडर जब्त किया। दोनों फैक्ट्रियों से पनीर व दूध के नमूनों को सील कर जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया है। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सतीश कुमार ने बताया कि खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोपिका डेयरी पर छापे की कार्रवाई की गई। यहां से दो नमूने पनीर एवं एक दूध का नमूना संग्रहीत किया गया। इसके अलावा तेनुहारी सोयम स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स निर्माण इकाई पर छापा मारा। यहां से पनीर के दो, दूध के दो नमूने एवं मिल्क पाउडर का एक नमूना सं...