साहिबगंज, फरवरी 15 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ में शुक्रवार को राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक दुकान में छापेमारी कर कई बोतल विदेशी शराब व शराब बनाने वाले केमिकल को जब्त करने का दावा किया है। छापेमारी में पुलिस ने कथित दुकानदार को भी हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि पाकीजा मोड़ में एक निजी दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री होने की सूचना पुलिस मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान में छापेमारी की गई।स् ामाचार लिखें जाने तक पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही थी। विदेशी शराब बेचने के आरोप में एक को भेजा जेल पतना। रांगा थाना के दिग्घी चौक स्थित अरविंद गुप्ता के होटल में गुरुवार की शाम को अवैध विदेशी शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस के...