बहराइच, अप्रैल 29 -- मिहींपुरवा। मुर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अमृतपुर के मजरा लौकहिया में डीएफओ कतर्नियाघाट को मुखबिर की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज के लौकहिया गांव में रामकुमार चौहान के घर पर मंगलवार सुबह तीन बजे क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश यादव वनदरोगा गणेशशंकर शुक्ला व वन विभाग की टीम के साथ सर्च किया। मुर्तिहा रेंजर ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत रामकुमार पुत्र राधेलाल व संगम पुत्र राधेश्याम को मृत मोर घर से बरामद किया। वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार ,वन दरोगा गणेश कुमार शुक्ला, अर्चना मौर्य ,रामकुमार वन्य जीव रक्षक ऋषि बाजपेई, स्मृति उपाध्याय एसटीएफ के दयानंद कुशवाहा ,गोविंदधर दुबे ,अनिल पांडेय ,अरुण कुमार, जनार...