कानपुर, जून 29 -- एसजीएसटी ने कत्था कारोबारी के कानपुर, फतेहपुर स्थित आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। 21 अफसरों की टीम को स्टॉक और दस्तावेजों में भारी अंतर मिला। टैक्स चोरी का खुलासा होने पर कारोबारी ने मौके पर ही 45 लाख रुपये जमा किए। हालांकि ठिकानों से जब्त कागजातों की छानबीन के बाद कर चोरी का सही आकलन लगाया जा सकेगा। अपर आयुक्त ग्रेड -1 सैमुअल पाल एन, अपर आयुक्त ग्रेड -2 संजय पाठक और संयुक्त आयुक्त शिविका सिंह के निर्देशन में कारोबारी के नयागंज, ट्रांसपोर्ट नगर, एक्सप्रेस रोड, कैनाल पटरी के अलावा फतेहपुर स्थित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। 24 घंटे तक चली छापेमारी में स्टॉक बुक, इनवाइस, उत्पादक रजिस्टर आदि की जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार कारेाबारी के सभी ठिकानों से व्यापक वित्तीय गड़बड़ियां मिली हैं। कई कागजातों को जब्त किया गया ह...