संतकबीरनगर, दिसम्बर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने जिले के पाँच खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। एक दुकानदार को अभिलेख अपडेट नहीं होने के कारण चेतावनी देते हुए नोटिस दी गई। एक सप्ताह के अंदर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान एनपीके, एसएसपी उर्वरक के कुल छह नमूने सील किए गए। सभी नमूनों को राजकीय प्रयोगशाला में भेजा दिया गया है। परिणाम अमानक होने पर उर्वरक नियंत्रण के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 27023 एमटी यूरिया की उपलब्धता है इसमें 23500 एमटी यूरिया का वितरण हो चुका है। वर्तमान में 3500 एमटी यूरिया अवशेष है। दो से चार दिनों में कोरोमंडल की रैक लग रही है। उन्होंने बताया कि मिश्रा ट्र...