मुरादाबाद, जून 27 -- खादों की कालाबाजारी की आशंका के मद्देनजर कृषि विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर आकस्मिक छापेमारी की। एग्री जंक्शन वन स्टाप शॉप मनकुआ मकसूदपुर, अजय एग्री केयर केयर इस्लामनगर, न्यू पन्तनगर बीज भण्डार इस्लामनगर एवं वंश खाद भण्डार जमशेदपुर में कमियां पाई गई। आरोपी संचालन को नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ.आरपी सिंह ने बताया है कि माह मई में 20 बड़े खरीदारों को उर्वरक देने वाले पांच उर्वरक विक्रेताओं एवं तीन अन्य उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक लाइसेंस निलम्बित किये गये थे। 29 मई को एक उर्वरक विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराते हुये लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। कृषकों को जोत / खेती की गई भूमि की जरूरत के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराने, उर्वरकों की बिक्री / वितरण के साथ अन्य उत्पादों की टैगिं...