कन्नौज, नवम्बर 1 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। नगर के पश्चिमी बाईपास पर सड़क से करीब 200 मीटर दूर खेत में बने मकान में चल रहे होटल में शनिवार को कई घंटे तक युवक-युवतियां बंद रहीं। पुलिस के छापे से डरकर संचालक होटल में ताला लगाकर फरार हो गया था। आरोप है कि पहले पुलिस पहुंची तो बगैर अधिकारियों की अनुमति के ताले खुलवाने से मना कर दिया। शाम को पहुंची तो संचालक ताला खोलकर सभी जोड़ों को भगा चुका था। होटल के कमरों में कई आपत्तिजनक चीजें पड़ी पाई गई हैं। दरअसल, शनिवार को एसपी विनोद कुमार संपूर्ण समाधान दिवस में आए थे। किसी तरह होटल संचालक को पता चला कि एसपी छापा मार सकते हैं। ऐसे में संचालक होटल में बाहर से ताला डालकर फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि संचालक तो ताला लगाकर चला गया, लेकिन अंदर युवक-युवतियां बंद रहीं। पुलिस और प्रशासनिक अ...