बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से लोगों ने शिकायत की पांडव रोड से लेकर पुराना कस्बे में मीट की दुकानों का नियम विरूद्ध संचालन किया हुआ है। इससे परेशानी होती है। शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने छापेमारी की। छापेमारी होते ही दुकानदार दुकानों को बंद करके चले गए। मौके से सावेज, उस्मान, सलीम, रेस्टोरेंट संचालक इस्लामूद्दीन द्वारा एनओसी नहीं दिखा पाए जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा अहसान की दुकान को बंद कराया गया। सभी को निर्धारित समय सीमा के अंदर एनओसी लेने के निर्देश दिए। चेतावनी दी बिना एनओसी के दुकानों का संचालन किया तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...