संभल, नवम्बर 20 -- मोहल्ला कुरैशियान स्थित मीट की दुकानों पर छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप पहुंच गया । कई दुकानदार दुकान बंद करके चले गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह बुधवार की सुबह टीम के साथ मोहल्ला कुरैशियान पहुंचे। उन्होंने जाते ही मीट की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी। अचानक हुए छापे मारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार दुकान का शटर गिरा कर चले गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि मीट की करीब सात दुकानें चेक की गईं। मानकों की जांच की गई है। कुछ दुकानों में कमी पाई गई है। दुकानदारों को मानक पूरा करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। निर्धारित समय अवधि तक मानक पूरे नहीं करने पर लाइसेंस निरस्तीकरण आदि की कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार व राजेश कुमार शामिल रहे।...