बगहा, जनवरी 30 -- बेतिया, हिटी। जिले में बुधवार को अलग अलग थानाक्षेत्र में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 98.45 लीटर शराब को बरामद कर लिया। इस दौरान 5 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सबसे अधिक बरामदगी 74.15 लीटर बेतिया से की गयी। वहीं रामनगर से 15 लीटर, नौतन से 12.30 व लौरिया से 12 लीटर शराब बरामद की गयी। इसके अलावे रामनगर की पुलिस ने भगत सिंह चौक के एक ग्राहक सेवा केंद्र में छापेमारी कर संचालक गौरव कुमार को शराब पीते पकड़ा है। मौके से शराब की दो बोतलें मिली है। बता दें की नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को मीना बाजार सोनारपट्टी में छापेमारी कर 74 लीटर 460 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मीना बाजार से शराब के साथ कालीबाग के मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नगरथाना...