औरंगाबाद, अगस्त 13 -- देव, एक संवाददाता। देव थाना क्षेत्र के सागरपुर ढक पहाड़ी के जंगली इलाके में औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए एके-47 के 81 पीस जिंदा कारतूस को बरामद किया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। देव थाना क्षेत्र में सागरपुर ढक पहाड़ी के जंगली इलाके में छापेमारी चल रही थी। सर्च अभियान के क्रम में ही एके-47 के कारतूस का पता चला। पत्थरों को हटाकर जांच की गई तो वहां से कारतूस बरामद हुए। इस मामले में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...