मेरठ, नवम्बर 22 -- हस्तिनापुर। शुक्रवार को खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा हस्तिनापुर पुलिस के साथ अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की और लगभग 1200 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया। आबकारी निरीक्षक बेबी चांद खान ने बताया कि आबकारी व हस्तिनापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से रठौरा कलां व महमूदपुर में छापेमारी की। दबिश के दौरान टीम को कई अवैध भट्टियां चलती हुई मिली। टीम ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब तैयार मिली। जिसे टीम ने जब्त कर दिया। जबकि 1200 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि कोई भी शराब माफिया टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका। बताया कि आबकारी द्वारा लगातार खादर क्षेत्र में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...