देवरिया, जुलाई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) विनय कुमार सहाय के नेतृत्व में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रुद्रपुर तहसील के खोरमा गांव में एक डेयरी फार्म पर छापेमारी की। पनीर के अधोमानक होने के संदेह में अधिकारियों ने 60 किलोग्राम पनीर नष्ट करा दिया गया। सहायक आयुक्त को किसी ने रामलक्षन रोड स्थित गणेश डेयरी फार्म पर अधोमानक खाद्य पदार्थों के बिक्री की जानकारी मिली। इस पर विशेष सचल दल ने फार्म पर छापेमारी की। इसमें विक्रय के लिए रखे गये पनीर के दो नमूने, स्किम्ड मिल्क पाउडर व रिफाइंड पामोलीन ऑयल के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए। ये नमूने जांच के लिए राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेज दिये गये। फार्म पर रखे गये असुरक्षित व अधोमानक लगभग 60 किलोग्राम पनीर को मौके पर ही नष्ट कराया दिया गया। साथ ही, प्रत...