अररिया, नवम्बर 20 -- पलासी थाना पुलिस ने बुधवार शाम नयानगर वार्ड नंबर 11 में की छापेमारी गिरफ्तार दोनो कारोबारी श्यामपुर गांव का रहने वाला पलासी, (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने बुधवार शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर नयानगर वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर 53 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है। वही इस दौरान दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर पुअनि जय नारायण प्रसाद ने पलासी थाना में गिरफ्तार दोनो कारोबारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मो रिहान, मो सौयेब दोनो श्यामपुर गांव का रहने वाले हैं। दर्ज मामले में पुअनि श्री प्रसाद ने बताया कि 19 नवंबर को पुलिस बल व वाहन के साथ संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नयानगर वार्ड नंबर 11 में मो रिहान अपने घर पर शराब का खरीद बिक्री करता है। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के...