हरिद्वार, जून 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम ने मंगलवार को ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर संचालक के घर से छापेमारी में 4732 नशे की गोलियां और 50 खांसी के सिरप बरामद किए। टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जबकि स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। टीम ने पीठ बाजार में लिमरा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। पिछले काफी समय से ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी। टीम ने मौके पर मेडिकल स्टोर की जांच की। इस दौरान टीम को मौके पर कोई नशीली दवा नहीं मिली। मेडिकल स्टोर पर युवक आमिर सुहैल से पूछताछ की गई। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक जुबैर शेख के बारे में जानकारी जुटाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...