जहानाबाद, मई 7 -- शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवक भी चढ़े हत्थे, एसपी के निर्देश पर चल रहा विशेष अभियान काको ,निज संवाददाता। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर बड़ी खेप लेकर इलाके में डिलीवरी के लिए निकला है। सूचना मिलते ही गश्ती दल को सतर्क किया गया और वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान महादेवपुर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया।पकड़े गए युवक की पहच...