कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के हथुआधारण एवं जरगा के जंगली इलाकों में शनिवार को कोडरमा पुलिस ने अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण की गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना के सह-थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने दोनों क्षेत्रों में त्वरित छापेमारी कर हथुआधारण जंगल से 50 ड्रम (प्रत्येक 300 लीटर) में भरा जावा महुआ और 100 लीटर तैयार देशी महुआ शराब बरामद की। वहीं जरगा जंगल से 28 ड्रम जावा महुआ और 60 लीटर देशी शराब जब्त की गई। कुल मिलाकर 160 लीटर तैयार शराब को जब्त किया गया और 78 ड्रम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जांच में सामने आया कि हथुआधारण में यह अवैध कारोबार सुनील यादव, पिता रामबल्लभ यादव...